एंटी-डिप्रेस दवाओं से महिलाओं की सेक्स लाइफ प्रभावित हो सकती है?
एंटी-डिप्रेस दवाओं से महिलाओं की सेक्स लाइफ प्रभावित हो सकती है?
क्या आप भी एंटी-डिप्रेस दवाएं ले रही हैं? अगर हैं तो, यह लेख ज़रूर पढ़ें
मैं 24 साल की लड़की हूं और अपने बॉयफ्रेंड से बहुत प्यार करती हूं। एक महीने पहले पहली बार सेक्स संबंध बनाते समय फॉरप्ले के दौरान मैंने अनुभव किया कि शायद मुझे वैजाइनल ड्राईनेस का प्रॉब्लम है। अब लगातार मेरी योनि में सूखापन बना रहता है। मैं यकीनन गेट वेल होना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि मैं अपनी योनि में उत्तेजना महसूस कर सकती हूं और यूरिन के बाद भी हमेशा की तरह अनुभूति महसूस कर सकती हूं लेकिन कोई लूब्रिकैशन नहीं होता है। बॉयफ्रेंड इस बात को लेकर बहुत परेशान है क्योंकि शादी के बाद इससे समस्या पैदा हो सकती है।मैंने कई बार हस्तमैथुन भी किया है लेकिन योनि गीली नहीं होती है। मैं पिछले सात साल से एंटीडिप्रेस दवा (जेट सीआर- पैरोक्सटाइन) ले रही थी और अब सिप्रालेक्स (Cipralex) 10एमजी और क्लोनोट्रिल ले रही हूं। मैंने पढ़ा है कि एंटी-डिप्रेस दवाएं लिबिडो खत्म कर देती हैं। इलाज के दौरान मेरा पीसीओ और टेस्टोस्टेरोन लेवल भी अधिक था लेकिन मैंने दवाएं लेना बंद कर दिया है। मुझे डर है कि मेरी सेक्स लाइफ ख़राब न हो जाए। क्या मेरी लिबिडो धीरे-धीरे सामान्य हो सकती है? पढ़ें: केला खाकर अपने सेक्स लाइफ को बनाए बेहतर
इस सवाल का जवाब सेक्चुअल फीजिशन एंड मेडिकल सेक्स थेरेपिस्ट डॉक्टर विजयसारथी रामनाथन दे रहे हैं।
रामनाथन के अनुसार, एंटीडिप्रेसन दवाओं के कम सेक्चुअल साइड इफ़ेक्ट होते हैं । आपके लिए बेहतर यह होगा कि आप अपने मनोचिकित्सक से इस संबंध में सलाह लें। सही माने में इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए वहीं आपको सही सलाह और निर्देश दे सकते हैं। दूसरी बात कि लूब्रिकेशन के भरोसे न रहें और लूब्रिकेशन को सेक्चुअल इन्ट्रेस्ट के रूप में न लें। कई तरह के सुरक्षित लूब्रिकेशन (LubicGel) होते हैं जिन्हें आप सूखापन दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। सेक्स के दौरान आपने ज्यादा फोकस ना किया हो और ज्यादा दबाव न बनाया हो ऐसा नहीं हो सकता है। मैं अपने आठ साल के अनुभव के साथ कह सकता हूं कि आप अपने पार्टनर को यह समझाएं कि कोई बेहतर डॉक्टर ही इस मुद्दे को सुलझाने में आपकी मदद कर सकता है।
चित्र स्रोत – Shutterstock
Disclaimer: TheHealthSite.com does not guarantee any specific results as a result of the procedures mentioned here and the results may vary from person to person. The topics in these pages including text, graphics, videos and other material contained on this website are for informational purposes only and not to be substituted for professional medical advice.
Previous Article
रोज़ एक बाउल उबली सब्ज़ियां खायें और जल्दी वज़न घटायें!Next Article
क्यों ईसबगोल है कब्ज और दस्त दोनों में असरदार?
Post a Comment