जानिये सुबह उठकर वर्कआउट करना क्यों होता है ज्यादा फायदेमंद
जानिये सुबह उठकर वर्कआउट करना क्यों होता है ज्यादा फायदेमंद
सुबह घर पर ही आधे घंटे स्किपिंग करने से आप तकरीबन 450 कैलोरी बर्न कर लेते हैं!
साल 2015 में एशियन जर्नल ऑफ़ स्पोर्ट्स मेडिसिन में प्रकाशित शोध के अनुसार, दोपहर में एक्सरसाइज करने की तुलना में सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज करने से आपको ज्यादा संतुष्टि मिलती है। इसके अलावा सुबह एक्सरसाइज करने के और भी कई फायदे हैं जैसे रात भर में आराम के लम्बे अंतराल के बाद आपका शरीर और दिमाग इस समय पूरी तरह एक्टिव रहता है, इसके अलावा इस समय शरीर में टेस्टोस्टेरोन लेवल भी बढ़ा हुआ होता है जिससे आप सामान्य से ज्यादा कैलोरी खर्च करते हैं। सुबह एक्सरसाइज करने से आपका मेटाबोलिज्म रेट भी अधिक हो जाता है जिससे पूरे दिन आपका पाचन सही रहता है और इससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
ज़रूरी नहीं है कि आप जिम जाकर ही एक्सरसाइज करें बल्कि सुबह जैसे ही उठें तो कुछ घरेलू काम निपटाकर फिर जॉगिंग के लिए निकल जायें या घर पर ही एक्सरसाइज करें। अगर आप को सुबह उठने या सुबह तैयार होने में ज्यादा टाइम लगता है तो इससे बचने के लिए रात में ही अपना जिम बैग तैयार करके अपने बेड के पास रख लें। अपने वेट लॉस गोल को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करें और इसे अलार्म टोन बनायें। इससे आपको सुबह सुबह उठने में मदद मिलेगी। अगर आप जिम की बजाय घर पर एक्सरसाइज कर रहे हैं तो स्किपिंग करें। इसे सिर्फ 30 मिनट करने से लगभग 450 कैलोरी बर्न हो जाती है, इस लिहाज से यह वजन कम करने के लिए सबसे उपयुक्त एक्सरसाइज है।
Read this in English
अनुवादक: Anoop Singh
चित्र स्रोत: Shutterstock
संदर्भ:
Alizadeh Z, Mostafaee M, Mazaheri R, Younespour S. Acute Effect of Morning and Afternoon Aerobic Exercise on Appetite of Overweight Women. Asian J Sports Med. 2015 Jun;6(2):e24222. doi: 10.5812/asjsm.6(2)20156.24222. Epub 2015 Jun 20. PubMed PMID: 26448839; PubMed Central PMCID: PMC4592764. Resko, J. A., & Eik-Nes, K. B. (1966). Diurnal testosterone levels in peripheral plasma of human male subjects. The Journal of Clinical Endocrinology & Metabolism, 26(5), 573-576.Disclaimer: TheHealthSite.com does not guarantee any specific results as a result of the procedures mentioned here and the results may vary from person to person. The topics in these pages including text, graphics, videos and other material contained on this website are for informational purposes only and not to be substituted for professional medical advice.
Previous Article
तलाक! तलाक! तलाक! क्या आपकी शादी इस मुकाम पर आ गई है?Next Article
5 संकेत जो बताते हैं कि खतरे में है आपका दिल
Post a Comment